तुर्किये में 5.3 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों की बालकनी से कूदे, 23 घायल

अंकारा। तुर्किये के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार रात में भूकंप के तेज झटकों से अफरातफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भयभीत लोग घरों की बालकनी से कूद गए। इस दौरान कम से कम 23 लोग घायल हो गए। कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिल्युर्ट शहर में था। अदियामान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भूकंप का केंद्र येसिल्युर्ट में सात किलोमीटर (4.3 मील) की गहराई पर था। उल्लेखनीय है कि इन दोनों प्रांतों में फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप में 50,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा है कि इमारतें क्षतिग्रस्त होने से भी लोग घायल हुए हैं। भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों की बालकनी से छलांग दी। इसके कारण भी कुछ लोग घायल हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com