लखनऊ : भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, 11 जीआरआरसी, लखनऊ छावनी के युद्ध स्मारक पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। 24वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युद्ध नायकों का सम्मान करने के लिए मध्य कमान के सभी रैंकों की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान द्वारा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्गम इलाके में लड़ी गई लड़ाई की वीरता एवं शौर्य की गाथा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने सबसे कठिन इलाकों में, विपरीत मौसम की स्थिति से जूझते हुए, साहस और वीरता के साथ बर्फीली चोटियों की खड़ी ढलानों पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन को हराया।
कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय नाम से भी जाना जाता है, लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था, जिसमें 1,042 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और 527 भारतीय सैनिकों ने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था।