राजस्व बढ़ाने पर जोर, बिजली चोरी रोको अभियान भी पकड़ेगा गति

लखनऊ, 20 जुलाई। प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही योगी सरकार ने राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोको अभियान पर को गति देने का निर्णय किया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) न केवल राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए जरूरी उपायों पर काम कर रहा है बल्कि इन विषयों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिजली चोरी को रोककर ही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।

मॉनिटरिंग की हो उपयुक्त व्यवस्था

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग जितनी बिजली दें उतना राजस्व वसूलने के साथ ही बिजली चोरी रोकने पर फोकस किया जाये। उनके मुताबिक, बिजली आप तभी खरीद सकते हैं जब आप समय से मूल्य अदा करेंगे, इसलिए राजस्व वसूलने के लिए प्रयास और तेज किये जाएं। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप, माइक्रो लेविल पर मॉनीटरिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में देवराज ने कहा कि माइक्रो लेविल पर मॉनीटरिंग करिए तभी राजस्व बढ़ेगा। बिल सही हो और समय पर वितरित होना चाहिए। बिल गलत है तो उपभोक्ता जमा नहीं करेंगे। अवर अभियन्ता, उपकेन्द्र अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता की जिम्मेदारी है कि सही रीडिंग का बिल सबको मिले। फर्जी बिलिंग न हो, बिल रिवीजन जहां ज्यादा हो उसको भी चेक करना आवश्यक है।

ट्रांसफॉर्मर का रखरखाव हो समुचित

ट्रांसफार्मर का रखरखाव ठीक से हो, इसको लेकर भी विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। देवराज ने कहा कि ट्रांसफार्मर ठीक रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि तेल की कमी और ओवरलोडिंग न हो। नया कनेक्शन देने के पूर्व ओवरलोडिंग न बढ़े यह सुनिश्चित होना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले महीने 1400 ट्रांसफार्मर प्रतिदिन फुंक रहे थे, वहीं अब सही रणनीति अपनाने के कारण यह दर आधे पर आ गई है।

बकायेदारों पर कार्रवाई जरूरी

बकायेदारों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रदेश सरकार का कड़ा रुख स्पष्ट है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि जो भी बकायेदार हैं उनकी बिजली काटिये। उपभोक्ता को फोन से चेतावनी देने का भी उन्होंने निर्देश दिया। उनका कहना है कि अगर बिजली का मूल्य नहीं वसूला जायेगा तो बिजली व्यवस्था कैसे चलेगी। सभी लोग विद्युत निगमों को प्रॉफिट में लाने के लिए ईमानदारी व मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर जलेगा तो बाकायदा वसूली होगी। ट्रांसफार्मर न जलें इसके लिए सावधानी बरतते हुए सभी मानकों का प्रयोग आवश्यक है। इतना ही नहीं, बकायेदारों के कनेक्शन काटने पर बिना बकाया राशि जमा किए ही पुनः कनेक्शन जोड़ने के प्रकरण पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये गए।

कांवड़ यात्रा को लेकर दिए निर्देश

देवराज ने सावन के धार्मिक आयोजनों तथा कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सावधानी बरतने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कार्मिक अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहें और यह सुनिश्चित करें कि सड़क के किनारे खम्भे व लाइनें तय मानक के अनुरूप हों, जिससे कोई दुर्घटना आदि न हो। विद्युत निगमों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए एम देवराज ने राजस्व वसूली बढ़ाने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर करने,बिजली चोरी रोकने, ट्रांसफार्मर की क्षति कम करने तथा उपभोक्ता सेवा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com