लखनऊ : महामना शिक्षण संस्थान के नवीन सत्र का शुभारम्भ और पूर्व विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा.कृष्ण गोपाल और क्षेत्र प्रचारक अनिल की उपस्थिति में हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि सरकार व समाज के सहयोग से देश आगे बढ़ेगा। आज समाज अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है, जबकि केवल सरकार के भरोसे सब कुछ संभव नहीं है।
क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि भारत के अधिष्ठान को ध्यान में रखकर महामना शिक्षण संस्थान शुरू किया गया। आज देशभर में बड़े पैमाने पर शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवा के बड़े-बड़े प्रकल्प समाज के बलबूते चल रहे हैं। अनिल ने कहा कि सरकार द्वारा भी बड़े-बड़े शिक्षा संस्थान खोले जा रहे हैं लेकिन इन संस्थानों में शिक्षा तो मिल रही है लेकिन नैतिकता का ह्रास हो रहा है। आज इस देश में वृद्धाश्रम बन रहे हैं यह आधुनिक शिक्षा की ही देन है। शिक्षा संस्थानों से पढ़कर निकले छात्र अपने अधिकारों की मांग तो करते हैं लेकिन अपना कर्तव्य भूल जाते हैं।
उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीयता का ह्रास हो रहा: प्रोफेसर टी.एन. सिंह
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रोफेसर टी.एन. सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीयता का ह्रास हो रहा है। महामना शिक्षण संस्थान जैसे संस्थानों से पढ़कर निकले विद्यार्थी ही इसे रोक सकते हैं। प्रोफेसर टी.एन. सिंह ने कहा कि चरित्र निर्माण विद्यालयों और महाविद्यालयों में क्यों नहीं हो पा रहा है इसके बारे में शिक्षक और विद्यार्थियों को सोचना चाहिए।
उन्होंने घोषणा की कि आईआईटी पटना में अगर महामना शिक्षण संस्थान के किसी भी मेधावी का सेलेक्शन होता है तो उसकी पूरी फीस की व्यवस्था वो स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मजबूत नैतिक मूल्यों के साथ ही विद्यार्थी देश का भविष्य बदल सकते हैं।
वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारीं एकेटीयू की डीन डॉ वंदना सहगल ने नीट और जेईई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्व आईपीएस और प्रदेश के सूचना आयुक्त एवं महामना शिक्षण संस्थान के संरक्षक प्रदीप मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करने के साथ ही नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा दिलाई। बता दें कि महामना शिक्षण संस्थान की ओर से गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती है।
भाऊराव देवरस सेवा न्यास के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि देश के पांच बड़े शहरों में भाऊराव देवरस सेवा न्यास विश्राम सदन संचालित कर रहा है। दिल्ली एम्स,पटना एम्स,झज्झर, एसजीपीजीआई लखनऊ और केजीएमयू में विश्राम सदन संचालित किया जा रहा है। इन पांच चिकित्सा संस्थानों में देश के 27 राज्यों से लोक चिकित्सा के लिए आते हैं। इसके अलावा दिल्ली के चार बड़े अस्पतालों में में प्रतिदिन भोजन भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से कराया जाता है। राहुल सिंह ने बताया कि ऋषिकेश एम्स के पास विश्राम सदन निर्माणाधीन है। 2024 में उसे प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू, राज्यसभा सांसद बृजलाल, संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज, विभाग प्रचारक अनिल, केजीएमयू के सीएमएस डा. एस.एन. शंखवार, सिविल अस्पताल के निदेशक डा. नरेन्द्र अग्रवाल, बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डा. राजीव लोचन बालिका प्रकल्प की संयोजिका डॉ अणिमा जामवाल, महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी और डा. सौरभ मालवीय सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।