फूड पॉइजनिंग से 300 से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी

जयपुर।  राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली में  फूड पॉइजनिंग से 300 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। मरीजों को मावली एवं खेमली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मावली के आसोलिया की मादड़ी गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व गांव में शादी समारोह था।

उदयपुर जिले के मावली तहसील क्षेत्र में दो दिन पहले एक विवाह समारोह के स्नेह भोज में शामिल हुए करीब 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए। मावली के आसोलियो की मादड़ी गांव में शनिवार की रात से कुछ लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और रविवार की सुबह तक कई और मरीज सामने आए।

ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रविवार दोपहर को सूचित किया जिस पर चिकित्सा विभाग की टीम वहां भेजी। मौके पर ऐसे मरीजों की संख्या करीब 100 होने पर वहां चार मेडिकल की टीमें लगाई गई। करीब दस मरीजों को मावली व खेमली चिकित्सालय में रेफर किया गया।

मावली के ब्लॉक सीएमएचओ डा. मनोहर सिंह ने बताया की उनको रविवार को 12 बजे सूचना मिली थी की ग्रामीणों को अलग-अलग घरों में उल्टी-दस्त हो रही है। हमारी टीमें वहां पहुंच उपचार शुरू किया।

विभाग ने वहां चार टीमें लगाई और गांव में सभी घरों की सर्वे शुरू कर जिनको भी उल्टी-दस्त के लक्षण थे उनको दवा दी। जिनकी तबियत ज्यादा खराब थी उनको गांव के चिकित्सा केन्द्र पर ही उपचार शुरू किया।

गांव के राम मानसिंह ने बताया की दो दिन पहले 23 जून को गांव में विवाह समारोह था जिसमें भोजन करने वाले लोग बीमार हुए है। उन्होंने बताया क करीब 100 लोग बीमार हुए और वे सब स्वस्थ है। इसके अलावा अन्य गांवों से जो रिश्तेदार आए उनके भी उनके गांव में जाने पर बीमार होने की सूचना मिली।

फूड इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह चौहान ने गांव में पहुंच और सेम्पल लिए और गांव में जिस हलवाई से भोजन बनवाया उसके गोदाम को भी सीज कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com