मेरठ। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सोमवार को मेरठ पहुंच गए। परतापुर हवाई पट्टी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों का स्वागत किया। इसके बाद कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक करने के लिए दोनों अधिकारी आयुक्त सभागार पहुंच गए।
परतापुर हवाई पट्टी पर सोमवार को हवाई जहाज से उतरने पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार का एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने स्वागत किया।
परतापुर से सीधे दोनों अधिकारी मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। वहां पर शिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों ही अधिकारियों ने शिवरात्रि पर मंदिर पर होने वाली सुरक्षा तैयारियों को भी परखा। डीएम और एसएसपी ने डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह को कांवड़ यात्रा के दौरान रहने वाली सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। औघड़नाथ मंदिर से दोनों अधिकारी आयुक्त सभागार पहुंचे। वहां पर उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेष के अधिकारिसों के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक में पहुंच गए।