बिपरजॉय की तूफानी चाल से राजस्थान पर बरसात की मार, कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

जयपुर। अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय की तूफानी चाल से राजस्थान के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से भारी बारिश हो रही है। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फीट) तक बरसात हो चुकी है।

जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। नर्मदा लिफ्ट कैनाल पानी बढ़ने से टूट गई है। अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश की जा रही है। सांचौर की आबादी 50 हजार है। सांचौर के आसपास पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही गुजरात की तरफ से यहां बने सुरावा बांध में जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर हो गए। शनिवार देर रात बांध टूट गया। यह पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है। अचानक शहर में पानी आने की जानकारी मिलने के बाद देर रात को दो बजे से लोगों ने बाजार में अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी। निचले इलाके के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया।

सुरावा से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजुसन तक पहुंच गया। इसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस-वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ रात को 4 बजे पानी का स्तर बढ़ गया था। नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में ज्यादा पानी आने से वह भी टूट गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा सिरोही के शिवगंज में 315 मिलीमीटर पानी बरसा।

इसके अलावा रेवदर (सिरोही) में 243, पिंडवाड़ा (सिरोही) में 176, माउंट आबू (सिरोही) में 203, कुंभलगढ़ (राजसमंद) में 120, देवगढ़ (राजसमंद) में 147, आमेट (राजसमंद) में 71, जोधपुर में 84.5, लूणी (जोधपुर) में 91, शेरगढ़ (जोधपुर) में 60, झंवर (जोधपुर) में 104 मिमी बरसात हुई। जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां कई इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर गया। इसके बाद लोगों को एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद लेकर रेस्क्यू करना पड़ा।

जोधपुर शहर में पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जोधपुर की महामंदिर सड़क, परकोटा शहर की सड़क और सोजतीगेट सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। रेलवे ने भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंड पर 6 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द कर दीं। जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 04841/04842 जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, 14893/14894 जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, 04881/04882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस, 14895/14896 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस, 04839/04840 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस तथा रेल सेवा 04843/04844 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को भी रद्द रहेगी। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। पाली जिले में तूफान के कारण टूटे बिजली के तारों की चपेट में आने एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com