- हाल ही में वाराणसी के महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थी यूएनडीपी की टीम
- बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए योगी सरकार के प्रयासों को मिल रही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना
लखनऊ, 16 जून। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किये जा रहे प्रयासों की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होने लगी है। हाल ही में वाराणसी के जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची संयुक्त राष्ट्र की टीम के वरिष्ठ सदस्य ने अस्पताल के प्रबंधन की तारीफ की है। संयुक्त राष्ट्र संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल होलीयांग जू ने अपने संदेश में कहा है कि वाराणसी में जिला महिला अस्पताल का दौरा करने और ईविन सिस्टम को गतिमान देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई।
जू ने कहा, ”यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि बेहद समर्पित अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों द्वारा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ई-विन प्रणाली का कितना सफल उपयोग किया जा रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार को होलियांग जू के नेतृत्व में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की अंतरराष्ट्रीय टीम ने जिला महिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीन कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने वैक्सीन के तापमान रख-रखाव व प्रबंधन के लिए तैयार किए गए ई-विन व्यवस्था प्रणाली के बारे में संपूर्ण जानकारी ली थी।