सरिता त्रिपाठी : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य की सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों में 16 हजार नए रोजगार सृजित करेगी। पश्चिमी सिक्किम में श्रीबदम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि राज्य में कैंसर के मरीजों को मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी। तमांग ने कहा कि राज्य सरकार ने 17.52 लाख रुपये की लागत से 11000 घरों के निर्माण को भी मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने आधुनिक सुविधाओं से लैस 108 सरकारी स्कूल बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच खेल के मैदानों के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि जिला पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में जल्द ही वृद्धि की जाएगी।
पूर्वोत्तर भारत में चीन की बुरी नजर का इलाज करने के लिए भारत लगातार अपने सीमावर्ती इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है. इसी दिशा में अब जल्द ही सिक्किम को पहली बार रेलवे लाइन से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के सिवोक इलाके से लेकर सिक्किम के रंगपो तक रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं.
पूर्वोत्तर भारत जाने के लिए आज भी पश्चिम का मैनचेस्टर कहे जाने वाले सिलीगुड़ी तक ही रेल लाइन जाती है. भारतीय सेनाओं को भी इससे आगे जाने के लिए सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ता है. सिक्किम में चीन से लगती हुई भारत की सीमा का इलाका है- नाथुला, जो सिलीगुड़ी से 170 किलोमीटर की दूरी पर है।