लखनऊः प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने आज अपने एक दिवसीय कानपुर भ्रमण के दौरान कार्यक्रमों के क्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित आँगनवाड़ी सहभागिता कार्यक्रम में जनपद के 69 आंगनवाडी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आवश्यक सामग्री वितरित की। उक्त सामग्री जनपद की पॉच संस्थाओं द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों को सशक्त बनाने के लिये प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में कानपुर जनपद की आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों को खेल खेल में भाषा, आओं गणित सीखें, आओं विज्ञान करके सीखें, गीत-कहानी/शारीरिक एवं योगा का बहुत ही सरल एवं रूचि पूर्ण तरीके से प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कुलाधिपति एवं राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्घ करायी गयी सामग्री, बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी कराया जाये। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी को सशक्त करने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों और विश्वविद्यालय के छात्र बनें, इसके लिए बचपन से ही इन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सभी की जिम्मेदारी को आवश्यक बताया और कहा कि सेवा भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। आप सभी को चाहिए कि वह समाज सेवा के लिए अवश्य कार्य करें। उन्होंने जल संचयन को लेकर जल भरो अभियान के बारे में बताया कि पीने योग्य जल की उपलब्धता कराना कितना आवश्यक है। आंगनवाड़ी किट के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के नामांकन की संख्या बढ़ने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होने भविष्य में भी सभी आंगनवाडी केंद्रों को सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने मटकी में जलधारा प्रवाहित कर जल भरो कार्यक्रम के साथ जल संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा सुदृढ़ीकृत आँगनवाड़ियों से संबंधित वृत्तचित्र (डाक्यूमेन्ट्री) का प्रदर्शन किया गया। इस डाक्यूमेन्ट्री में विश्वविद्यालय द्वारा सुदृढ़ीकृत आँगनवाड़ियों के हो रहे कार्यों का विवरण दिखाया गया।
कार्यक्रम में कानपुर नगर की महापौर, प्रमिला पाण्डेय तथा बेबी रानी मौर्य, मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कानपुर जनपद की आँगनवाड़ियों को आवश्यक सामग्री प्रदान कर सुविधा संपन्न बनाने के कार्यक्रम में बेबी रानी मौर्य, मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रमिला पाण्डेय, महापौर, कानपुर नगर, प्रतिभा शुक्ला, मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पोषण, तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आँगनवाड़ी सहभागिता कार्यक्रम में आँगनवाड़ी किट प्रदान करने वाले प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी-20 किट, रामा मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय, कानपुर-17 किट, नारायणा मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर-17 किट, आर.के. जालान, एएफपीएल ग्लोबल प्रा. लि. कानपुर-10 किट, कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, कानपुर-05 किट संस्थानों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य, डॉ. वन्दना पाठक, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह, विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नीरज कुमार सिंह, प्रो. संदीप कुमार सिंह, डॉ. प्रवीन भाई पटेल, डॉ. संदेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गोरे, डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. स्नेह पाण्डेय, डॉ. पुष्पा ममोरिया एवं डॉ. पंकज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।