मनोज सोनी यूपीएससी के नए चेयरमैन बने 

राघवेन्द्र प्रताप सिंह : डॉ. मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। आयोग की वरिष्ठतम सदस्य स्मिता नागराज ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई।

डॉ. सोनी 2017 में आयोग में सदस्य नियुक्त हुए थे। तीन बार कुलपति रहे डॉ. सोनी के नाम सबसे कम उम्र के कुलपति का रिकॉर्ड रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय संबंध व राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा (एक टर्म) के वाइस-चांसलर और दो टर्म के लिए डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, गुजरात के कुलपति के रूप में कुल तीन कार्यकालों तक सेवा की। वे स्वतंत्र भारत में अब तक के सबसे युवा कुलपति रहे हैं। डॉ सोनी ने कई मान्यताएं और पुरस्कार अर्जित किए हैं और उनके खाते में महत्वपूर्ण प्रकाशन हैं।

यूपीएससी में शामिल होने से पहले, डॉ. सोनी ने अंतरराष्ट्रीय संबंध अध्ययन में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से ‘पोस्ट-शीत युद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रणालीगत संक्रमण और भारत-अमेरिका संबंध’ में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com