एक कुत्ते को वैन से कथित तौर से टक्कर लगने की वजह से एक 40 साल के शख्स की दिल्ली के उत्तम नगर में हत्या कर दी गई है. मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक, मामले के तीनों संदिग्ध फरार हो गए हैं.
घटना शुक्रवार की रात की है. तीन आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से वार किया था. विजेंद्र राना वैन चला रहे थे, जब कुत्ते को कथित तौर से चोट लगी. इसके बाद कुत्ते का परिवार गुस्से में आ गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि कुत्ता जिंदा है. घटना विजेंद्र राणा के परिवारवालों के सामने ही हुई. परिवार वाले हमलावरों के सामने गिरगिरा रहे थे. परिवार वालों ने कहा है कि विजेंद्र और उनके भाई राजेश को घर से खींचकर ले जाया गया.
विजेंद्र और राजेश को उस जगह पर लाया गया, जहां कुत्ते को चोट लगी थी. विजेंद्र की पत्नी सीमा राणा ने कहा कि वे अपने भाई को बचा रहे थे जिस पर ईंटों से हमला किया जा रहा था. इसी के बाद दो लोगों ने उन्हें पटककर मार डाला. मैं अपने बेटे के साथ उन्हें छोड़ देने के लिए विनती कर रही थी.
द्वारका डीसीपी ने कहा है कि संदिग्ध अंकित, उसका भाई पारस और किरायदार देव चोपड़ा फरार है. मर्डर का केस दर्ज कर लिया गया है. अंकित और पारस की दादी ने कहा- ‘ये उनका महंगा कुत्ता था. लेकिन मुझे नहीं लगा था कि वे इसके लिए इस हद तक जा सकते हैं.’