621 लोगों के खातों में पहुंचा 8.80 करोड़

कानपुर (कान्हापुर)। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में दलित समाज के 621 पीड़ितों को राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता पहुंचायी है। पुलिस विभाग की सूची के आधार पर जिला समाज कल्याण विभाग ने आठ करोड़, अस्सी लाख रुपये का भुगतान सीधे पीड़ितों के खातों में किया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष दलित समाज के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के विभिन्न थानों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तहत दर्ज हुए आपराधिक मुकदमों से संबंधित दलित समाज के कुल 621 पीड़ितों को शासन से आर्थिक सहायता मिली है। इन पीड़ितों के खातों में करीब आठ करोड़ अस्सी लाख रुपये ऑनलाइन भेजा गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी संचालित हो रही है।

उन्होंने बताया कि दलित समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ यदि मारपीट या अन्य आपराधिक घटना होती है तो मुकदमा दर्ज होते ही पीड़ित व्यक्ति को 25 प्रतिशत सरकार सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है। पुलिस विभाग मुकदमे की जांच पूरी करके जब न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करता है तो 50 प्रतिशत का सहयोग राशि देने का प्राविधान है। अंत में पीड़ित पक्ष को न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने के बाद, शेष धनराशि का 50 प्रतिशत का भुगतान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गायत्री पुरम निवासी मनोज कुमार को मुकदमा दर्ज होने के बाद आर्थिक सहायता दी गई। इसी तरह बिधनू थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद हाजीपुर गांव निवासी अमित कुमार गौतम पुत्र छविनाथ को आर्थिक सहायता दी गई। उनके पास पुलिस से उपलब्ध करायी गई सूची में ऐसे कई पीड़ित है, जिन्हें आर्थिक सहयोग दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com