प्रधानमंत्री ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश की 15वीं और राजस्थान की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली ”वंदे भारत” ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जयपुर-दिल्ली आना-जाना आसान होगा। ये ट्रेन, राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मदद करेगी।

जयपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी। वंदे भारत ट्रेन में 16 चेयरकार कोच हैं। इसमें 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

जयपुर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने नई ट्रेन के शुरू होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि ट्रेन परिचालन शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली का सफर कम समय में पूरा होगा।

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से सुबह 6ः20 बजे रवाना होकर जयपुर 7ः50 बजे आगमन और 07ः55 बजे प्रस्थान कर, अलवर 9ः35 बजे आगमन व 09ः37 बजे प्रस्थान कर, गुरुग्राम 11ः15 बजे आगमन व 11ः17 बजे प्रस्थान कर 11ः35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से शाम 18ः40 बजे रवाना होकर गुरुग्राम 18ः51 बजे आगमन एवं 18ः53 बजे प्रस्थान कर, अलवर 20ः17 बजे आगमन व 20ः19 बजे प्रस्थान कर, जयपुर 22ः05 बजे आगमन एवं 22ः10 बजे प्रस्थान कर 23ः55 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com