स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ

  1. ▪️समाज कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक संचालित है निःशुल्क आवासीय सर्वोदय विद्यालय
  2. ▪️ पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म, स्मार्ट क्लास, टैब लैब, लाइब्रेरी, मेस इत्यादि की निःशुल्क व्यवस्था
  3. ▪️1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र प्रारम्भ

( “स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश करते हुए शैक्षिक सत्र प्रारम्भ कर दिया गया है, जहां विद्यार्थियों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए बेहतर भविष्य हेतु तैयार किया जाएगा )“ – असीम अरुण

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्त वर्गों के बीपीएल परिवार के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को गुणवत्तापरक निःशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में 490 विद्यार्थियों की क्षमता के 94 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। सर्वोदय विद्यालयों में 60% अनुसूचित जाति जनजाति, 25% अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 15% सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है। कक्षा 6 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा एवं कक्षा 11 हेतु मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे है। जहां वर्तमान में 35,000 छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 7000 नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ 1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र प्रारंभ कर दिया गया है।

सर्वोदय विद्यालयों में प्रशिक्षित अध्यापकों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के साथ ही टीसीएस सीएसआर ग्रुप के सहयोग से गो आईटी और इग्नाइट माय फ़्यूचर प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र -छात्राओं को कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं खान अकादमी के माध्यम से गणित की शिक्षा भी दी जा रही है। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं JEE, NEET, इत्यादि की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिससे विद्यार्थी अपने बेहतर भविष्य हेतु तैयार हो सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com