न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (4 अक्टूबर): मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से गायब AK-47 राइफल की तलाश में बिहार के मुंगेर में पुलिस ने सर्च अभियान में ताकत झोंक दी है। AK-47 राइफलों की तलाश में हथियार तस्करी के आरोपी के घर से लेकर चप्पे-चप्पे में की जा रही है। इसके तहत मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में पुलिस ने चप्पे-चप्पे को खंगाल डाला। दरो-दीवार से लेकर जंगल-झाड़ी, कुआं-नदी-नाला शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां एके-47 राइफल की तलाश नहीं की गई हो। इस अभियान में पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ से लेकर डॉग स्क्वायड तक शामिल है। जहां भी हथियार के छिपाये जाने का शक है। मेटल डिटेक्टर से भी उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि घर के बाहर से लेकर अंदर फर्श तोड़कर टाइल्स निकालकर भी हथियार तलाशे जा रहे हैं।जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से गायब किये गए 70 AK-47 राइफल की बरामदगी के लिए बरदह गांव में हथियार तस्कर इरफान के घर के कोने-कोने को छान मारा गया। हाल ही में पुलिस ने कुएं में बोरी में छिपाकर रखे गये 12 एके-47 राइफलें बरामद की थीं। इस सिलसिले में झारखंड के हजारीबाग से तनवीर आलम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था। दो दिन पहले भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस इसी गांव से 15 मैगजीन समेत भारी मात्रा में एके-47 राइफल के कल पुर्जे बरामद करने में कामयाब रही थी।
पिछले करीब एक महीने में मुंगेर से अब तक 20 एके-47 राइफल पुलिस बरामद कर चुकी है। 29 अगस्त को जमालपुर से इमरान नाम के शख्स को 3 एके-47 राइफल और 27 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बहरहाल पुलिस का तलाशी अभियान जोरों पर है साथ ही AK-47 राइफल गायब होने के मामले में जबलपुर में गिरफ्तार पुरुषोत्तम लाल रजक, शिवेंद्र और सुरेश ठाकुर नाम के आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में भी पुलिस जुटी है।