लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। दोनों सदनों में आवश्यक विधायी कार्यों के बाद कार्यवाही को सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि उन्हें अपना पक्ष रखने का सदन में मौका दिया जाए। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को पहले सदन को व्यवस्थित स्थिति में लाने की बात दोहराई। लेकिन, इसके बाद भी हंगामे चलता रहा, जिसके बाद कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं राज्यसभा में विपक्षी नेताओं की ओर से सभापति को अडानी और हिंडनबर्ग मामले में स्थगन के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने इन सभी नोटिस को खारिज करते हुए कार्यवाही बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदनों में सोमवार से बजट सत्र के दूसरे भाग के आरंभ होने के बाद से कार्यवाही निरंतर बाधित रही है। सत्ता पक्ष जहां राहुल गांधी से उनके लंदन में दिए बयानों पर माफी चाह रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष की मांग है कि अडानी मुद्दे पर जेपीसी का गठन हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com