मुरलीधरन ने सिंगापुर में सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की

(शाश्वत तिवारी) : विदेश राज्यमंत्री वीo मुरलीधरन दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में थे जहाँ उन्होंने सिंगापुर के स्मारक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की, प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर चर्चा की, सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की, साथ ही अन्य मंत्रियों से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश राज्यमंत्री वी० मुरलीधरन का सिंगापुर दौरा, प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर की चर्चा।

विदेश राज्यमंत्री वीo मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि सिंगापुर में सामुदायिक संघों के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई। इसने मुझे उनकी जरूरतों और चिंताओं को समझने का एक उपयोगी अवसर दिया। विदेशों में भारतीय समुदाय का कल्याण और भलाई भारत सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। प्रवासी भारतीयों के साथ यहां एक बैठक के दौरान एक सवाल के जवाब में मुरलीधरन इस बात पर सहमत हुए कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अंततः चुनाव आयोग द्वारा ही इसका फैसला किया जाना है। गौरतलब है कि दुनिया भर में भारतीय मूल के 3.4 करोड़ लोग फैले हुए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन देशों में भारत के लिए सेतु मानते हैं।

इससे पहले दिन में मुरलीधरन ने सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय वार्ता के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय मुद्दों, हरित ऊर्जा, स्टार्टअप और फिनटेक पर चर्चा की। इसके अलावा प्रतिभाशाली और कुशल भारतीय जनशक्ति और सिंगापुर की प्रगति में वे जो भूमिका निभा सकते हैं उस पर भी चर्चा की गई। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com