पनकी स्थित बाबा भोले के दरबार में पहुंचीं प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी

कानपुर नगर। पनकी स्थित ढाई सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन अद्वितीय शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी और भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। उनके साथ अवनीश अवस्थी और माता ऊषा अवस्थी समेत परिवार के सदस्यों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

ढाई सौ वर्ष से अधिक प्राचीन अद्वितीय शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन प्रतिवर्ष भंडारा आयोजित किया जाता है। इस मंदिर के ट्रस्टी भी अवनीश अवस्थी है। इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से शिव भक्त एवं श्रद्धालु पहुंचते हैं। अद्वितीय शिव मंदिर में उपस्थित भगवान शिव का विग्रह अत्यंत प्राचीन है। भंडारे की खास बात यह भी रहती है कि भोजन के साथ-साथ भक्ति संगीत भजनों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहती है।

प्रसिद्ध गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी के अतिरिक्त कानपुर की गायिका एवं उनके शिष्य कविता सिंह रेनू गौर एवं दल ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोलेनाथ की शोभायात्रा भी निकली। प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ। भंडारा देर शाम तक अनवरत चलता रहा। आसपास के क्षेत्र के लोग देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने आते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com