नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि भारत लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाने को लेकर प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को काफी महत्व देता है।
प्रधानमंत्री एम्स ऋषिकेश के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें ड्रोन का ट्रायल रन किया गया था।
एम्स ऋषिकेश से जिला अस्पताल, टिहरी गढ़वाल तक 30 मिनट में हवाई दूरी के लगभग 40 किमी (एक तरफ) को कवर करने के लिए टीबी दवाओं के 2 किलो भार का परिवहन करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को बहुत महत्व देता है।”