पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा हटाने की मांग हुई तेज

व्यूरो : हाल ही में एक अमेरिकी सांसद एंडी बिग्स  ने प्रतिनिधि सभा  में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें पाकिस्तान का गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा समाप्त करने की मांग की गई है। विधेयक में कहा गया कि पाकिस्तान को इस तरह का दर्जा देने के लिए उसे कुछ शर्तों के साथ राष्ट्रपति से ईयरली सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी। बता दें कि अमेरिकी सांसद एंडी बिग्स ने सभा में यह बिल पेश किया है।

विधेयक में कहा गया कि पाकिस्तान को यह साबित करना होगा कि उसने अपने देश में हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी दिखाई है और उसके खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर से पहले इसे सदन और सीनेट द्वारा पारित किया जाना जरूरी है। इसे आवश्यक कार्रवाई के लिए हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को भेजा गया है।

 

बिल में अमेरिकी राष्ट्रपति से यह भी प्रमाणित करने की मांग की गई है कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हक्कानी नेटवर्क जैसे उग्रवादियों की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ सक्रिय रूप से समन्वय करता है।

 

आपको बता दें कि गैर-नाटो सहयोगी देशों को अमेरिका की अधिक रक्षा आपूर्तियों तक पहुंच और सहयोगात्मक रक्षा अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में भागीदारी जैसे विभिन्न लाभ मिलते हैं। इसके अलावा, ये देश वाणिज्यिक उपग्रहों और संबंधित प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों की अमेरिकी कंपनियों द्वारा लाइसेंसिंग के लिए शीघ्र अनुमति मिलने के पात्र होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com