प्राकृतिक आपदाओं का कोई निश्चित ठिकाना नहीं है , कब आएं और कितनी तबाही मचाये , ये कोई नही कह सकता। ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के अलबामा और जॉर्जिया में जहां हाल ही में विनाशकारी तूफान से उठे बवंडर ने भयानक तबाही मचाई है। इस तबाही से बचने के लिए लोगों द्वारा अपनाए गए तरीकों के हृदय विदारक किस्से सामने आ रहे हैं। तूफान से बचने के लिए लोग बाथटब और शेड में छिप गए। एक मामले में खोजी दल को तूफान शेल्टर में घर की दीवार गिरने से फंसे पांच लोग मिले।
तूफान के दौरान लोगों ने 218 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं का सामना किया। इस समय पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अलबामा में आए तुफान को बड़ी आपदा घोषित किया है और प्रभावित क्षेत्रों में पुननिर्माण प्रयासों में सहयोग के लिए संघीय सहायता के आदेश जारी किए हैं।
जॉर्जिया-अलबामा मार्ग पर ट्रूप काउंटी में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। यहां 100 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं जॉर्जिया की बट्स काउंटी में वाहन पर सवार पांच वर्ष के बच्चे की पेड़ गिरने से मौत हो गई। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बताया कि तूफान से पूरे राज्य में नुकसान हुआ है।