प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिचर पैमाने पर 7.6 मापी गयी है। भूकंप की इतनी अधिक सघनता के चलते एहतियात के तौर पर इस देश में सुनामी अलर्ट भी जारी कर दिया गया।
पॉपुआ न्यू गिनी में आये इस भूकंप के केंद्र की बात करें तो ये वहां के एक कम आबादी वाले इलाके कैनांतु से 67 किलोमीटर पूर्व में जमीन से 90 किलोमीटर की गहरायी में था। राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने कहा कि इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है , बावजूद इसके अलर्ट जारी कर दिया गया । यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है. देश के मध्य क्षेत्र में 2018 में 7.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 125 लोग मारे गए थे।