हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट जो गाजा पट्टी ( gaza strip ) में शासन करता है , ने दावा किया है कि उसने गाजा पट्टी में 5 फिलिस्तीनीयों की हत्या कर दी है। हमास का दावा है कि इनमें से दो की हत्या उसने इजरायल के कोलैबोरेशन में की है। यह काफी लंबे समय के अंतराल के बाद हुआ है कि जब हमास ने ऐसे कृत्य को इजरायल की साझेदारी में किया है।
गौरतलब है कि हमास फिलस्तीन में काम करने वाला एक हथियारबंद इस्लामिक चरमपंथी संगठन है। हमास के ऊपर इजरायल में कई हमले करने और हजारों लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप है। आज भी इजरायल में होने वाले हर एक हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ बताया जाता है। हमास शुरू से ही इजरायल के अस्तित्व का विरोध करता रहा है। यह पूरे फिलस्तीनी क्षेत्र में इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है।
हमास का गठन 1987 के जन आंदोलन के दौरान शेख अहमद यासिन ने किया था। इसका प्रमुख उद्देश्य इजरायली कब्जे से फलस्तीनी क्षेत्र को छुड़ाकर इस्लामी देश की स्थापना करना है। हमास के मुख्य रूप से दो धड़े हैं, पहला- राजनीतिक और दूसरा सशस्त्र गुट। हमास की राजनीतिक इकाई ने गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक इलाके में कई अस्पताल और स्कूल बनवाए हैं। इतना ही नहीं, हमास की राजनीतिक इकाई यहां के लोगों की सामाजिक और धार्मिक मामलों में सहायता करती है।