नई दिल्ली। हाल ही में फिलीपींस ने भारत से हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने की इच्छा ज़ाहिर की है। भारत के रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। फिलीपींस स्वदेशी रूप से विकसित भारत के हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ है और इसे खरीदने पर विचार कर सकता है।
स्वदेशी रूप से विकसित नयी पीढ़ी का एएलएच हेलीकॉप्टर 5.5 टन भार वर्ग में दो इंजन वाला बहु-उद्देश्यीय हेलीकॉप्टर है और इसे विभिन्न सैन्य अभियानों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
इन सबकी जरूरत फिलीपींस को इसलिए है क्योंकि दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ दशकों से चल रहे क्षेत्रीय विवादों के साथ-साथ अन्य समुद्री सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए फिलीपींस अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
यही कारण है कि ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी भारत से खरीदने के बाद अब भारत से रक्षा संबंधों और व्यापार के मामले में एक कदम और आगे जा रहा है। फिलीपींस ने 37.5 करोड़ डॉलर के सौदे के जरिये भारत से ब्रम्होस मिसाइल लिया था। वहीं अब फिलीपींस अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत से उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है।