लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सचिव की नियुक्ति कर दी है। आईएएस खेमपाल सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए सचिव बनाए गए हैं।उनसे पूर्व इस पद पर जगदीश कुमार तिवारी कार्यरत थे। फिलहाल सचिव पद पर कार्यरत जगदीश को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। इसके अलावा शासन ने पांच अन्य आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।
अभी कुछ माह पूर्व ही जगदीश कुमार इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को लेकर चर्चा में आये थे। दरअसल पीसीएस एग्जाम में 33 फीसदी अंक पाने वालों के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर देने और पद से तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार यानी इंटरव्यू में बुलाये जाने की मांग को लेकर रंजन कुमार पाठक की अवमानना याचिका को निस्तारित करते हुए कोर्ट ने यूपी लोकसेवा आयोग के तत्कालीन सचिव जगदीश कुमार इस बारे में आदेश के पालन के लिए एक महीने का समय दिया था।
याची ने कोर्ट के निर्देश के अनुसार आयोग में प्रत्यावेदन भी दिया था लेकिन कोई निर्णय नहीं होने पर अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर
कोर्ट ने कहा था कि आयोग के सचिव ने आदेश की अवहेलना की है। आदेश एग्जाम के परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड करने और साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को लेकर था। कोर्ट ने कहा था कि प्रथमदृष्टतया अवमानना का केस बनता है, लेकिन बिना अवमानना नोटिस जारी किए आदेश पालन करने का एक मौका देना सही रहेगा।