हिंदी पत्रकारिता दिवस गोजए में गोष्ठी का आयोजन

  • पत्रकारों को जीत के साथ समर्पण का भाव लाना होगा: रत्नाकर
  • वरिष्ठ पत्रकार युवा साथियों के साथ अपने अनुभव को साझा करें
  • जुझारुपन के साथ निष्ठावान और अडिग होना जरूरी

गोरखपुर। कभी आजादी के परम उद्देश्य को लेकर शुरू हुई हिंदी पत्रकारिता आजादी के बाद दिन प्रतिदिन क्षरण के दौर से गुजर रही है। आज हिंदी पत्रकारिता से जुड़े युवाओं में समर्पण की भावना का अभाव नजर आता है, जिससे हिन्दी पत्रकारिता के समक्ष अस्तित्व का गंभीर संकट आन पड़ा है।

उक्त विचार गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभागार में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा हिंदी पत्रकारिता को उसका सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए पत्रकारों को जिद केसाथ समर्पण का भाव लाना होगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों को अपने समस्त अनुभव युवा पत्रकारों के साथ साझा कर उन्हें प्रेरित भी करना होगा।  ,  निश्चित ही पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने जब उत्तंड मार्तंड नामक हिंदी पत्र निकालने का साहस किया था, उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के इस दौर की परिकल्पना नहीं की होगी।

संचालन करते हुए प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर सिन्हा ने कहा हिंदी पत्रकारिता एक कठिन दौर से गुजर रही है और संचार माध्यमों के बढ़ते प्रभाव ने एक दुष्चक्र की भांति युवाओं को संम्मोहित कर लिया है, और वह व्हाट्सएप फेसबुक मीडिया चैट के जरिए पत्रकारिता के दायित्व को अंजाम देने लगे हैं।

गोजए महामंत्री मनोज श्रीवास्तव गणेश ने कहा के हिंदी पत्रकारिता का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है और अगर हम सब एक बार पुतः समर्पित भाव से हिंदी पत्रकारिता की सेवा में तत्पर हो जाए तो वह दिन दूर नहीं जब एक बार पुनः हिंदी पत्रकारिता सर्वोत्कृष्ट माध्यम के रूप में पहचानी जाने लगेगी।

दूरदर्शन के पत्रकार विनोद त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को जुझारूपन के साथ निष्ठावान अडिग और निष्पक्ष होना होगा।

बाल पत्रकारिता से जुड़े अनिल गोयल नेकहा की कितनी भी चुनौती है,हमें समर्पण के साथ खड़े होना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह,  तनवीर आजाद, अश्मित श्रीवास्तव, सोनी निगम, अमित सिंह,  शीलवर्धन प्रताप सिंह ,राजेश सहाय, जौहरी आत्मा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com