सोमावार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 447 अंक गिरकर 36394 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंक गिरकर 10992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में यह गिरावट मुख्य रूप से नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (एनबीएफसी) में लिक्विडिटी की कमी की आशंका के चलते देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी और एमएंडएम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। एचडीएफसी 4.73 फीसद की गिरावट के साथ 1748.50 के स्तर पर और एमएंडएम 5.74 फीसद की गिरावट के साथ 902.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
करीब 9.30 बजे
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 36703.45 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 11109 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी (2.29 फीसद) के शेयर्स में है। बैंक (0.78 फीसद), ऑटो (1.34 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.98 फीसद), एफएमसीजी (0.33 फीसद), फार्मा (0.41 फीसद), पीएसयू बैंक (1.22 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.92 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
बजाज फाइनेंस टॉप लूजर