विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी लिवाली के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी का रुख दिखाई दिया और सोने की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 650 रुपए की तेजी के साथ 38,150 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.
इसलिए आई दाम में तेजी
बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली और विदेशों में मजबूती के रुख के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में मामूली तेजी के साथ 1,198.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि चांदी तेजी के साथ 14.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. उन्होंने कहा कि लुढ़कते शेयर बाजार से धन का प्रवाह सर्राफा बाजार की ओर मुड़ने के कारण भी कुछ हद तक बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई.
दिल्ली में सोने का भाव
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव तेजी का रुख दर्शाते खुले तथा मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने के कारण कमश: 31,700 रुपए और 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम तक मजबूत हो गये.
आखिरी दिन गिरा सोना
हालांकि, सप्ताह के अंतिम दौर में कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ उच्च स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. सप्ताहांत में बहुमूल्य धातुओं की कीमतें क्रमश: 31,450 रुपए और 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. हालांकि, छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी की कीमत सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद सप्ताहांत में 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुई.
महंगी हुई चांदी
चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 650 रुपए की तेजी के साथ 38,000 रुपए के स्तर को लांघता हुआ 38,150 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 595 रुपए की तेजी दर्शाती 37,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघकर 37,590 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई.
समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत सप्ताहांत में लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई