बढ़त के साथ हुई नवंबर की शुरुआत, मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

FILE PHOTO: People walk past the Bombay Stock Exchange (BSE) building in Mumbai, India, March 9, 2020. REUTERS/Francis Mascarenhas/File photo

नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अच्छी ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन शेयर बाजार बिकवाली से बेपरवाह होकर कारोबार करता रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 270.55 अंक की मजबूती के साथ 59,577.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ मिनट बाद ही शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 158.06 अंक लुढ़क कर 59 हजार,419.42 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स सुबह 10 बजे 59 हजार,830.31 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में मुनाफा वसूली होती नजर आई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में गिरावट का रुख बनता नजर आया। आज एक घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 309.10 अंक की मजबूती के साथ 59 हजार,616.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी ने आज 111.50 अंक की छलांग के साथ 17 हजार,783.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही जबरदस्त खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 50.45 अंक की उछाल लेकर 17 हजार,835.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को 17 हजार,697.10 अंक तक गिरा दिया। इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का रुख बना, जिसके कारण निफ्टी सुबह 10 बजे उछलकर 17 हजार,800 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस ऊंचाई पर बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हुई, जिसके कारण निफ्टी में भी गिरावट का रुख बन गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच आज शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 90.80 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,762.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 677.77 अंक की कमजोरी के साथ 59 हजार, 306.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 185.60 अंक की गिरावट के साथ 17,671.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 217.56 अंक की उछाल और 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 59 हजार,506.19 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.49 फीसदी की तेजी और 87.15 अंक की छलांग के साथ 17 हजार ,781.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com