ब्रिटेन के सांसदों ने सुरक्षा मानदंडों पर गूगल, फेसबुक और ट्विटर से किया सवाल-जवाब, सख्त नियम बनाने की कवायद

लंदन। सोशल मीडिया के सुरक्षा मानदंडों को लेकर ब्रिटेन के सांसदों ने गुरुवार को गूगल, फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक से इस संबंध में जानकारी लेने के साथ क्या आप लोग भी यूरोप जैसे सुरक्षात्मक उपाय कर रहे हैं।

संसदीय समिति के समक्ष इंटरनेट मीडिया से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पेश होकर सवालों के जवाब दिए। समिति ऑनलाइन मीडिया के लिए सुरक्षा अटलांटिक महासागर के दोनों ओर के देशों की सरकारें इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए नियम कड़े कर रही हैं। वे चाहती हैं कि इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं क्योंकि इंटरनेट मीडिया कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।

सोशल मीडिया कंपनियों को उस समय तलब किया गया है जब अमेरिकी सीनेट की संसदीय समिति यूट्यूब, टिकटॉक और स्नैपचैट से उनके कंटेंट को लेकर पूछताछ कर रही है जिसमें नाबालिगों के लिए सुरक्षा उपाय, खान-पान, यौन व्यवहार और नशीले पदार्थो के इस्तेमाल से संबंधित है।

फेसबुक की ह्विसल ब्लोअर फ्रांसेज हौजेन ने इसी सप्ताह ब्रिटिश संसदीय समिति के समक्ष पेश होकर कहा था कि कंपनी सिस्टम घृणास्पद सामग्री की रोकथाम के लिए कुछ खास नहीं कर रहा है। आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के जरिये ऐसे कदम उठाए जाएं कि कंपनियां अपने कंटेट को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखते हुए कार्य कर सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com