पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देगा सऊदी अरब

इस्लामाबाद। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की सऊदी अरब मदद करेगा। वह पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देगा। इसके अलावा 2.7 अरब डॉलर मूल्य का तेल भी उधार देगा।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार इस समझौते की औपचारिक घोषणा प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्त और राजस्व सलाहकार शौकत तारीन और ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर करेंगे।

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया है- ‘सऊदी अरब ने पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में जमा के रूप में तीन अरब अमेरिकी डॉलर देने पर सहमत होकर पाकिस्तान का समर्थन किया है और साथ ही वह वर्ष के दौरान 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के पेट्रोलियम उत्पाद का खर्च भी उठाएगा।’

रिपोर्ट में एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि सऊदी सरकार तुरंत एक साल के लिए पाकिस्तान के खाते में 3 बिलियन अमरीकी डॉलर जमा करेगा और कम से कम अक्टूबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के पूरा होने तक इसे जारी रखेगा। हालांकि जून से अगस्त तक दोनों के बीच कोई गंभीर चर्चा नहीं की गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com