काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे, विशेष गंगा आरती में बोले युवा

—प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बेकरार काशी, गंगा तट पर फूलों से स्वागत लिखा गया

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के 24 घंटे पहले ही शहर में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बेकरार है। रविवार को नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद गंगा आरती कर प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक रूप से स्वागत किया।

दशाश्वमेध घाट पर धार्मिक तरीके से प्रधानमंत्री के दीर्घ स्वस्थ जीवन के लिए उनके नाम से विशेष गंगा आरती की गई । गंगा आरती में उनके तस्वीर को शामिल कर के फूलों से स्वागत लिखा गया। स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने के पीएम मोदी द्वारा दिए गए संदेश के तहत गंगा तलहटी की सफाई की गई। राष्ट्रध्वज लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष के सर्वांगीण विकास के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस दौरान लोगों से पालीथिन मुक्त काशी और गंगा घाट का आवाह्न किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे। काशी की स्वागत परम्परा संस्कृति और अध्यात्म से सराबोर रही है। मां गंगा की आरती कर हमने राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है। स्वच्छता ही आरोग्य जीवन का आधार है यह संदेश प्रसारित किया है। आयोजन में शिवदत्त द्विवेदी, रामप्रकाश जायसवाल, शिवम अग्रहरी, सत्यम जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू आदि शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com