अनियंत्रित कार पेड़ व बिजली के पोल से टकराई, तीन घायल

फर्रुखाबाद। कायमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कायमगंज नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी दवा विक्रेता सुधीर कुमार गुप्ता ने अपनी बहन के घर फिरोजाबाद जाने के लिए नगर के ही मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी अतुल शाक्य की डिजायर कार संख्या यूपी 76 एए 7169 भाड़े पर ली थी। आज बेटे रिदम और धैर्य कार में सवार होकर फिरोजाबाद के लिए अपने घर से निकले थे। कार जैसे ही कायमगंज बाईपास मार्ग पर स्थित खान पेट्रोल पम्प से कुछ ही आगे पहुंची, उसी समय कार चालक अजय निवासी प्रेमनगर ने सामने से आ रही ओमनी वैन कार को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान तेज रफ्तार डिजायर कार का चालक अजय हड़बड़ाहट में संतुलन खो बैठा और पलक झपकते ही कार सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकराई। रफ्तार के चलते पेड़ से टकराने के बाद दोबारा सड़क किनारे 11,000 वोल्ट विद्युत लाइन के पोल से टकराती हुई बजाज एजेंसी लाला टोनी की दुकान में जा घुसी। हादसे के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से फंसे सभी को युवकों को बाहर निकाला। तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्रथम उपचार के बाद दिलीप गुप्ता के बेटे धैर्य को गंभीर हालत होने के कारण डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि उनके दूसरे बेटे रिदम का उपचार यहीं जारी है। घायल चालक अजय वहां पहुंचे तमाम लोगों की बातें सुनकर परेशान होकर, भय के कारण घायल होने के बावजूद भी मौका पाते ही अस्पताल बेड छाेड़कर भाग निकला। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com