श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय पर छापा मारा है और लगातार तीसरे दिन भी तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर में कॉरपोरेट कार्यालय में लगातार तीसरे दिन जारी छापेमारी में एक पुलिस अधीक्षक, चार उपाधीक्षक और सात निरीक्षकों सहित सीबीआई के कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान 2012-2019 के वन टाइम सेटलमेंट मामलों की जांच की जा रही है और ये सभी खाते कश्मीर के बताए जा रहे हैं। छापेमारी अभी जारी है तथा विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।