कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवा भाव से प्रेरित होकर लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं : ललन कुमार

कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवा भाव से प्रेरित होकर लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं : ललन कुमार

  1. भाजपा, सपा एवं बसपा में लगातार इनकी अनदेखी हो रही थी : ललन कुमार
  2. भाजपा, सपा एवं बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है: ललन कुमार

लखनऊ/ बक्शी का तालाब| उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों समाजसेवियों एवं अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

निमेष तिवारी, पूर्व सभासद भाजपा इटौंजा वार्ड नंबर 10 एवं पूर्व सदस्य जिला योजना समिति भाजपा, मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू बीडीसी अहमदपुर खेड़ा, सुनील कुमार बीडीसी खनतारी (भाजपा), रामसनेही गौतम, बीडीसी ग्राम- नगरचौगवा (बसपा), मोहम्मद गफ्फार जी, बीडीसी ग्राम- शिवरी (सपा), उमराव गौतम, बीडीसी ग्राम- शिवपुरी (बसपा), सुनील रावत, पूर्व प्रधान प्रत्याशी ग्राम-चंदा कोडर, गुरुचरन चौरसिया, पूर्व प्रधान प्रत्याशी ग्राम- जलालपुर, स्वतंत्र युवा संगठन छठा मील कोटवा से संजय पाल जी, अनिल वर्मा जी, अंकित पाल जी, आकाश सिंह जी, समूह सखी ग्राम- मिश्रीपुर बाघामऊ से विमला देवी जी, रीना देवी जी, उषा देवी जी, रामदुलारी जी, राम जानकी जी, अनुराग द्विवेदी ग्राम- कुम्हरावा (भाजपा), अनिल अकड़ा ग्राम-गुलालपुर (बसपा), दीपू यादव ग्राम-बाजपुर (गेंगोरा), मुतलिब हुसैन ग्राम-अहमदपुर खेड़ा, सुंदर सिंह ग्राम-बौरूमऊ, विवेक शुक्ला ग्राम-बौरुमऊ, ज्ञानेंद्र कुमार ग्राम-इंदारा, सुरेंद्र कुमार ग्राम-इंदारा, शिव विक्रम सिंह ग्राम-इंदारा, बबलू कनौजिया ग्राम-बीकामऊ खुर्द सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

भारी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले लोगों पर ललन कुमार ने कहा कि “ये सभी दूसरी पार्टियों के पीड़ित कार्यकर्ता हैं। भाजपा, सपा एवं बसपा में लगातार इनकी अनदेखी हो रही थी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवा भाव से प्रेरित होकर इन्होने कांग्रेस की सदस्यता ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com