हम और आप मिलकर इस तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे : ललन कुमार

हम और आप मिलकर इस तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे। : ललन कुमार

  • पंडित नेहरु द्वारा देखे गए आधुनिक भारत के स्वप्न को पूरा करने की ज़िम्मेदारी बच्चों के कन्धों पर है। : ललन कुमार
  • खेलकूद से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। खेल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएँ। : ललन कुमार
  • ट्राई साइकिल मिल जाने से दिव्यांग बंधुओं को कहीं आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। : ललन कुमार
  • जनता के द्वारा मिल रहा स्नेह ही मेरी पूँजी है। : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाब| उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के इटौंजा एवं शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

इटौंजा में स्थित राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज पहुँचकर ललन कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। विद्यालय के अपने पिछले दौरे पर उन्होंने कक्षाओं में पंखों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सामान उपलब्ध कराने का वादा किया था। आज वह सभी वस्तुएँ उन्होंने विद्यालय को समर्पित कीं। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “पंडित नेहरु द्वारा देखे गए आधुनिक भारत के स्वप्न को पूरा करने की ज़िम्मेदारी बच्चों के कन्धों पर है।“

ललन कुमार ने इटौंजा में स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में युवाओं को स्पोर्ट्स किट देकर उन्हें खेल हेतु प्रोत्साहित किया। युवाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “खेलकूद से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। खेल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएँ।“

इटौंजा में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर ललन कुमार ने दिव्यांग श्री महादेव गौतम (मोहम्मदपुर सरैया) एवं श्री प्रमोद कुमार (मानपुर राजा) जी को ट्राई साइकिल भेंट की। उन्होंने साइकिल सौंपते हुए कहा कि “अब दिव्यांग बंधुओं को कहीं आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।“

ग्राम शिवपुरी के एक खेत में काम कर रहे किसानों से ललन कुमार ने बात की। बढती महँगाई ने उन्हें परेशान कर रखा है। मुलाक़ात के बाद उकिसानों ने उन्हें भेंट स्वरुप सब्जियाँ भेंट की। इसके बाद ललन बोले कि “जनता के द्वारा मिला यह स्नेह ही मेरी पूँजी है।“

ललन कुमार ने ग्राम शिवपुरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के पहले वहाँ स्थित मंदिर पर भोलेनाथ एवं बजरंगबली के दर्शन किये। सभा में बड़ी संख्या में जनता ने भाग लिया। बड़ी संख्या में आए लोगों को धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि “आप लोगों के द्वारा मिल रहे इस स्नेह का में आभारी हूँ। हम और आप मिलकर इस तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे।“

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com