दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए ड्यूटी पर तैनात रेलवे गेटमैन के दोनों हाथ काट दिए, क्योंकि उसने गेट खोलने से मना कर दिया था। इसके विरोध में साथी रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक को जाम कर दिया है। पूरी घटना राथधाना स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को फाटक नंबर-19 पर अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से गेटमैन कुंदन पाठक (28) के दोनों हाथ काट दिए। इसके अलावा, बदमाशों ने वहां पर तोड़फोड़ भी की।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, बदमाश जबरन और गैरकानूनी ढंग से फाटक खोलने के कह रहे थे, लेकिन कुंदन पाठक ने ऐसा करने से साफ इनकार दिया। इससे नाराज बदमाशों ने ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। सुबह जब साथी कर्मचारियों का घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।