बाबा भोले की नगरी वाराणसी आज बेहद उत्साहित है। यहां के लोगों को इंतजार है बर्थडे ब्वाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां पर आगमन का। पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से सांय 4:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। उनके आगमन से पहले ही यहां के लोगों का उत्साह चरम पर है। यहां के मुस्लिम इलाके दालमंडी में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही आतिशबाजी करने में लगे हैं। यहां पर तरह-तरह से पटाखों के साथ यह लोग अपने प्रिय नेता का इंतजार कर रहे हैं। सुबह हर-हर महादेव के नारे के साथ ही काशीवासियों ने अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई दी। दालमंडी इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने आतिशबाजी के बीच केक काटकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। कहा कि आज मोदी के चलते मुस्लिम महिलाएं भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।