नरम दिल बॉस के कर्मचारी करते हैं बेहतर काम, अध्ययन में ये परिणाम आए सामने

जॉब में उन कर्मचारियों का प्रदर्शन बेहतर होता है, जिनके बॉस नरम दिल होते हैं। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। इसमें सुझाव दिया गया है कि दयालू हृदय वाले व्यक्ति के नेतृत्व से व्यवसाय को उसका लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है। अमेरिका स्थित बिंघहैमटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, नरम दिल वाले बॉस और सख्त बॉस के कारण कर्मचारियों के प्रदर्शन पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए यह अध्ययन किया गया। बिंघहैमटन यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर चौ-यू त्सई के मुताबिक, उदार होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अधीनस्थ कर्मचारियों की धारणा बॉस के प्रति बदलती है। त्यई कहते हैं, यदि आप महसूस करते हैं कि बॉस को वाकई में आपकी परवाह है तो आप काम के प्रति और गंभीर हो जाते हैं। इससे आपके प्रदर्शन में बढ़ोतरी होती है।

अध्ययन में ये परिणाम आए सामने

शोधकर्ताओं ने पाया कि हावी रहने वाले बॉस जो किसी टास्क को पूरा करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर पूरी तरह से अधिकार और नियंत्रण चाहते हैं, उनके कर्मचारियों का प्रदर्शन नकारात्मक रहता है। वहीं, दूसरी तरफ नरम दिल वाले बॉस, जिनका पहला उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवार का ध्यान रखना होता है उनके कर्मचारियों का प्रदर्शन सकारात्मक होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com