इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रहीमयार खान स्थित हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले में चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने भीड़ से हिन्दू मंदिर को बचाने के लिए विफल होने में पंजाब पुलिस प्रमुख को फटकार लगाई और घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। अदालत ने सरकार को तुरंत मंदिर की मरम्मत कराने का आदेश भी दिया है।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर इस हमले कि निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि वह रहीम यार खान के भुंग में गणेश मंदिर पर हुए हमले क निंदा करते हैं। उन्होंने इस मामले में आईजी पंजाब को तलब करते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार करने और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पाकिस्तान के रहीमयार खान के सादिकाबाद जिले के भोंग शरीफ गांव में सैकड़ों लोगों ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।