टोक्यो ओलंपिक : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया

टोक्यो ओलंपिक : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया

टोक्यो भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बजरंग ने पहले दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बजरंग ने एक वक्त किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की बढ़त ले ली थी। लेकिन आखिरी कुछ सेकेंड अकमातालिवे ने वापसी की और 2 बार पुनिया को रिंग से बाहर कर दो अंक हासिल किए। इसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था। मैच समाप्त होने पर, किसने एक साथ ज्यादा अंक हासिल किए, इस पर मैच का नतीजा निकला। बजरंग ने एक साथ 2 अंक बनाए थे। इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।

इससे पहले महिला पहलवान सीमा बिस्ला को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 50 किग्रा भारवर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ट्यूनीशिया की पहलवान सारा हमदी ने सीमा को 3-1 से हराया। इस हार के साथ ही सीमा का सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com