जुलाई में बजाज ऑटो की बिक्री में 44 फीसदी तक उछाल

जुलाई में बजाज ऑटो की बिक्री में 44 फीसदी तक उछाल

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद मिली छूट का ऑटो कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा कि जुलाई, 2021 में उसकी कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 3,69,116 इकाई हो गई, जबकि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,55,832 इकाई की बिक्री की थी। वहीं, जुलाई में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

बजाज ऑटो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि इस साल जुलाई महीने में उसकी घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,58,976 इकाई थी। वहीं, समीक्षाधीन माह में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 3,30,569 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,38,556 इकाई थी।

बजाज ऑटो ने जारी बयान में बताया कि कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 38,547 इकाई हो गई, जबकि जुलाई में निर्यात बढ़कर 201,843 इकाई हो गया। गौरतलब है कि बजाज ऑटो के बिक्री में उछाल का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com