ओलम्पिक एसोसिएशन ने कहा, खेल कोटे में भर्ती शुरू होने से रुकेगा यूपी से खिलाड़ियों का पलायन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में खेल कोटे में तुरंत भर्ती शुरू करने का फैसला लिया है, जिसका उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को इस निर्णय के लिए साधुवाद दिया। इस बारे में डाॅ.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन) ने शनिवार को कहा कि खेल कोटे से नियुक्त होने पर उत्तर प्रदेश में खेलों को बहुत गति मिलेगी और यहां के खिलाड़ियों को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन ने पहल करते हुए उप्र सरकार से खेल कोटे के लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग की थी। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से राज्य में खेलों का माहौल बनेगा।

डाॅ पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें एक नौकरी की दरकार है। यदि उन्हे नौकरी मिलेगी तो वो अपने परिवार के पालन पोषण के साथ खेल की दुनिया में चमकने का सिलसिला जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को समय से अपने राज्य में सरकारी नौकरी मिल जाये तो इसके उत्तर प्रदेश के खेल जगत पर दूरगामी परिणाम होंगे।

बताते चलें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने स्पोर्ट्स कोटा में भर्ती शुरू करने के साथ सरकारी विभागों में भर्ती में निलम्बित स्पोर्ट्स कोटा तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया है और इस बारे में कार्ययोजना बनाने को कहा है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन ने गत 14 जुलाई को यूपी सरकार से मांग की थी। उस समय एसोसिएशन ने ये भी जिक्र किया था कि प्रदेश में खेल कोटे के लिए विभिन्न विभागों में आरक्षित दो प्रतिशत पद विगत पिछले पांच सालों से खाली पड़े हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com