नेशनल क्विज प्रतियोगिता में वर्णिका ने जीता गोल्ड मेडल



लखनऊ, 23 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के प्राइमरी सेक्शन की छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन  नेशनल क्विज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ‘परपल विंग्स’ के तत्वावधान में नेशनल लेविल ऑनलाइन  कम्पटीशन ‘प्लानेट क्वेस्ट-2021’ के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने विभिन्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया और दिखाया कि सी.एम.एस. के छात्र छोटी उम्र से ही रचनात्मक सोच व अभिव्यक्ति क्षमता में अव्वल हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने वर्णिका के ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
            श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com