-तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाते हैं एडीजी प्रेम प्रकाश
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश में लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश को उसे सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीजी के साथ पुलिस की विशेष टीम रहेगी। यह टीम सोमवार को रवाना होगी और देर रात तक उसे यूपी लाया जायेगा। चित्रकूट धाम के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने रविवार को बताया कि पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम भेजी जायेगी। मुख्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी में लाया जायेगा और बांदा की जेल में शिफ्ट किया जायेगा। आईजी ने बताया कि मुख्तार को बांदा जेल की कौन बैरक में रखा जायेगा। सुरक्षा में कितने पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जेल के भीतर के साथ ही बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जायेगी। दो शिफ्टों में दो दारोगा और पुलिस टीम को लगाया जायेगा। कहा कि जेल के अंदर अभी तक कितने बंदी हैं, उनकी सूची और जेल में आने वाले बंदियों की सूची प्रतिदिन बनाई जायेगी और अधिकारी इसकी मॉनीटिरिंग करेंगे।
आईजी ने कहा कि चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी होटल, धर्मशाला, लॉज में चेकिंग की जाएंगे। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में जांच की जाएगी। किरायेदारों का भी पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाएगा। पुलिस विभाग के मुताबिक, जेल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही दो सुरक्षा चौकियां बनाई जा रही हैं। इन चौकियों में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो अनुमति मिलने पर तलाशी के बाद ही किसी को अंदर जाने देंगे। मुख्य द्वार हमेशा बंद रहेगा। यहां पर नए एंट्री गेट से ही आवाजाही होगी।सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार का नया ठिकाना बैरक नंबर 15 या 16 होगी। यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आने के बाद बांदा का मंडल कारागार किसी सुरक्षित दुर्ग से कम नहीं होगा।