मुंबई। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। सुबह बढ़त के साथ खुला बाजार दिन के अंत में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंकेस् 139 अंक फिसलकर 38018 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 43 अंक गिरकर 11475 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल (0.76 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.20 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.16 फीसद), एफएमसीजी (0.12 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.28 फीसद) और रियल्टी (0.34 फीसद) की गिरावट है।
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 25 हरे निशान और 25 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, विप्रो, एमएंडएम, डॉ रेड्डी और गेल के शेयर्स में है। वहीं गिरावट कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, टाइटन और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है।