भारत में करीब चार शानदार स्मार्टफोन होने जा रहे लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो बता दें के इस हफ्ते भारत में करीब चार शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन को 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच लॉन्च किया जाएगा। इसमें Realme का सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वही चीन में Redmi K40 और Redmi K40 Pro को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन किफायती कीमत और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएंगे। आइए जानते हैं लॉन्चिंग डेट – 24 फरवरी संभावित कीमत – 15,000 रुपये Realme Narzo 30 Pro 5G में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 30W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में डॉल्बी एटमस और हाई-रेजॉलूशन ऑडियो मिलने की उम्मीद है Realme Narzo 30A लॉन्चिंग डेट – 24 फरवरी संभावित कीमत – 10,000 रुपये Realme Narzo 30A में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगी। फोन MediaTEk Helio G85 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे 18W फास्ट-चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। लॉन्चिंग डेट – 25 फरवरी संभावित कीमत -30,000 रुपये Redmi K40 में एक छोटा सेल्फी कैमरा होल मिलने वाला है, उसके अलावा आपको इसमें छोटे ही स्टीरियो स्पीकर्स मिल सकते हैं। फोन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। Redmi K40 मोबाइल फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। लेकिन Redmi K40 सीरीज में कैमरा के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं मिली है। Redmi K40 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा Redmi K40 को Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।Redmi K40 Pro को Qualcomm Snapdragon 888 Soc प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Redmi K40 Pro को ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 108MP कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि फोन की बैटरी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। फोन को 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ पेश किया जा सकता है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com