आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-आजमगढ़ राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बीती रात अनियंत्रित ट्रक मजदूरों से भरे मैजिक वाहन में टक्कर मारते हुए पलट गयी। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि 6 घायलों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। देवरिया जिले के ट्रक चालक विपिन चौहान अपने दो अन्य चालकों के साथ बालू लादकर देवरिया जा रहा था। जबकि दूसरी तरफ गोरखपुर से एक मैजिक वाहन में सवार वाराणसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मजदूर सवार होकर वाराणसी जा रहे थे। जीयनपुर कोतवाली के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मैजिक वाहन में टक्कर मारते हुए पलट गया। जिससे मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये। चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीयों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां घायल एक और मजदूर की मौत हो गयी। सभी घायलों की स्थित गंभीर होता देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। मृतको में विपिन चैहान पुत्र अज्ञात निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, सुक्खू मिस्त्री पुत्र बोरड़ निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी व रमेश व अज्ञात शामिल है। घायलों में अकरम पुत्र इम्तियाज, धर्मेद्र पुत्र रामदास गोंड़ निवासीगण डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, बृजेश, दिलीप, प्रदीप, तेज बहादुर शामिल है।