कतर्निया घाट के ट्रांस गेरुआ इलाके की झाड़ियों में मिला हाथी का शव

बहराइच : कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ट्रांस गेरुआ इलाके के कौड़ियाला बीट के कक्ष संख्या 1 ब में सामान्य गश्त के दौरान दुर्गंध आने पर स्टाफ उस दिशा में गया तो बेंत के जंगल में एक नर हाथी का शव बेंत की घनी झाड़ियों में प्राप्त हुआ। सूचना मिलने पर तत्काल फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाईगर रिज़र्व संजय पाठक, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट यशवंत, डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन एंव स्थानीय रेंजकर्मी व एस एस बी 70 वी बटालियन के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि हाथी का शव बेंत की झाड़ियों में उलझा हुआ था तथा सूंड का निचला भाग, दोनों कान एंव गर्दन का ऊपरी भाग बाघों द्वारा आंशिक रूप से खाया गया है। मौके पर एक से अधिक बाघों के पदचिन्ह मिले। प्रथम दृष्टयाता ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव दो दिन पुराना है एवं एक से अधिक बाघों ने हाथी के ऊपर हमला किया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि हाथी के दांत एवं अन्य अंग सुरक्षित हैं तथा फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाईगर रिज़र्व के निर्देश पर चार कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं एवं विभागीय प्रोटोकॉल के तहत हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com